हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

गया में दबोचा गया ११ लाख का इनामी नक्सली कमांडर

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है भारत आईडिया में ,आज हम बात कर रहे है एक मोस्टवांटेड नक्सली के बारे में जो कि बिहार के गया में पकड़ा गया आखिर कैसे क्या हुआ आये जानते है 


बिहार-झारखण्ड के मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर रामस्वरूप यादव को बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने गया से गिरफ्तार कर लिया है।

भाकपा(माओवादी)के बिहार - झारखण्ड मध्य जोन के जोनल कमांडर रामस्वरूप यादव पर झारखंड पुलिस ने दस लाख तथा बिहार पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि माओवादी रामस्वरूप यादव को गया में देखा गया है। सूचना पर कार्रवाई करते एसटीएफ ने उसे धर- दबोचा। गिरफ्तार माओवादी कमांडर से एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। रामस्वरूप यादव के खिलाफ गया,औरंगाबाद, रोहतास,कैमूर समेत अन्य जिलों में ५० से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।


संपादक:आशुतोष उपाध्यय 

About