हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

हमारे देश की आधार प्रणाली को अपनाना चाहता ये देश ।

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है आधार के बारे में, जिस आधार को बुद्धिजीवी लोग असफलता बताते है उसी आधार को एक देश अपने यहां लागू करना चाहता है.

हमारे देश की आधार प्रणाली को अपनाना चाहता ये देश ।

आपको बतादे की धोखाधड़ी रोकने के लिए मलेशिया अपने यहां भी आधार प्रणाली लागू करना चाहता है 
भारत की तरह मलेशिया भी कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी सब्सिडी में छल कपट और चोरी रोकने के लिए इस प्रक्रिया को स्थापित करना चाहता है .

मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुला सेगरान ने कहा है कि प्रणाली में बदलाव लाने का लक्ष्य सब्सिडी को नकदी रहित भी बनाना है .

दोस्तो अक्सर हम देखते है अन्य पार्टियां आधार को एक असफल परियोजना मानती है लेकिन सत्य तो ये है आधार गरीबों का पहचान बना है जो अमीरों को हजम नहीं होता.

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

About