नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है आधार के बारे में, जिस आधार को बुद्धिजीवी लोग असफलता बताते है उसी आधार को एक देश अपने यहां लागू करना चाहता है.

हमारे देश की आधार प्रणाली को अपनाना चाहता ये देश ।

आपको बतादे की धोखाधड़ी रोकने के लिए मलेशिया अपने यहां भी आधार प्रणाली लागू करना चाहता है 
भारत की तरह मलेशिया भी कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी सब्सिडी में छल कपट और चोरी रोकने के लिए इस प्रक्रिया को स्थापित करना चाहता है .

मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुला सेगरान ने कहा है कि प्रणाली में बदलाव लाने का लक्ष्य सब्सिडी को नकदी रहित भी बनाना है .

दोस्तो अक्सर हम देखते है अन्य पार्टियां आधार को एक असफल परियोजना मानती है लेकिन सत्य तो ये है आधार गरीबों का पहचान बना है जो अमीरों को हजम नहीं होता.

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह