हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

विदेश में हुआ महात्मा गांधी के प्रतिमा का विरोध



नमस्कार दोस्तो आप सब का स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है महात्मा गांधी के बारे में, जिनकी प्रतिमा का एक दूर देश में हो रहा है पुरजोर विरोध .

विदेश में हुआ महात्मा गांधी के प्रतिमा का विरोध

आप सब को पता है कि हमारे देश में महात्मा गांधी को राष्ट्र पिता का दर्जा हासिल है लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी की अफ्रीका देश मालवी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के विरोध में हजारों लोग सामने आय है .

आपको बतादे की अफ्रीकी देश मालवी की आर्थिक राजधानी ब्लायांटर में महात्मा गांधी की प्रतिमा नहीं लगाने के लिए 3 हजार लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए है .

मालवी लोगो का कहना है कि महात्मा गांधी ने मालवी की आजादी में अपना कोई योगदान दिया ही नहीं था तो उनकी प्रतिमा क्यों बस इसी बात को लेकर महात्मा गांधी के मूर्ति का विरोध हो रहा है .

वहीं मालवी सरकार का कहना है की भारत सरकार से एक समझौते के तहत इस मूर्ति का निर्माण करवाया जा रहा है.

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

About