हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पाकिस्तान के बारे में जिस पर एक और देश ने सर्जिकल स्ट्राइक करने की धमकी दी है.

पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी


पाकिस्तान पर होगी एक और सर्जिकल स्ट्राइक :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना, जैसा की आप सबको ज्ञात होगा की  2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों से परेशान होकर पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर हमला किया था जिसके बाद बहुत सारे पाकिस्तानी आतंकवादी तथा पाकिस्तानी जवान मारे गए थे.अब पाकिस्तान की घटिया हरकतों से एक और देश परेशान हो चुका है और उस देश ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है जिससे पाकिस्तान काफी परेशान हो गया है क्योंकि पाकिस्तान अभी तंगी हालात से गुजर रहा है.




ईरान ने पाकिस्तान को चेताया :
पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी देने वाला देश कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान का पड़ोसी मुल्क ईरान है जोकि शिया मुसलमानों का देश है, आपको बता दें कि पाकिस्तान सूत्री संगठन ईरान खिलाफ हमेशा से साजिश रचता आया है ईरान ने पाकिस्तान को धमकी दी है की आतंकवादी संगठनों तथा सैन्य विभागों पर पाकिस्तान लगाम लगाए वरना इसका अंजाम बुरा हो सकता है.


पाकिस्तान ने किया ईरानी गार्ड को अगवा :
दरअसल ईरानी गार्ड को स्थानी सेना ने बलूचिस्तान से अगवा कर लिया है और जैसे ही ईरानी सरकार को इस खबर की पुष्टि हुई की इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली, साथ ही साथ ईरानी गार्ड्स के लेफ्टिनेंट ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान यानी सीमा का उल्लंघन ना करें अगर वह ऐसा करता है तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ सकता है जैसे 2016 में भारत ने किया था.


संपादक : विशाल कुमार सिंह

About