हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जी.डी अग्रवाल के निधन पर भी कांग्रेस की राजनीति


आज हम बात करने जा रहे हैं जीडी अग्रवाल जी के बारे में जिन्होंने गंगा के लिए अनशन पर बैठे बैठे अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन इस पर भी कांग्रेस की राजनीति थम नहीं रही। 
 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गंगा की सफाई की मांग पर अनशन  के दौरान पर्यावरणविद जी.डी अग्रवाल के निधन  पर कहा है, कि नमामि गंगे भी जुमला है क्या !  
कांग्रेस के इस प्रवक्ता को शायद यह भी पता नहीं कि  जो व्यक्ति गंगा की सफाई को लेकर अनशन पर बैठे बैठे अपने प्राण त्याग दी उसकी नाम लेकर बीजेपी को गलत कहना इनकी राजनीति ही होगी। 
सुरजेवाला जी का कहना है कि मोदी जी को गंगा बुलाती हैं लेकिन २०१४ से अभी तक गंगा की सफाई नहीं हुई है लेकिन ऐसा उनको क्यों लगता है कि इससे पहले वाली सरकार ने गंगा के सफाई के लिए क्या किया था।
 
संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About