हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

उत्तरप्रदेश में ट्रैन दुर्घटना 5 डिब्बे ट्रैन से उतरे 7 की मौत।


उत्तरप्रदेश : रायबरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है जिसमे 5 डब्बे पटरी से उतर गए है और इस दुर्घटना में 7  लोगो की मृत्यु की खबर आ रही है, आइये जानते है विस्तार से आखिर हुआ क्या। 

उत्तरप्रदेश में ट्रैन दुर्घटना 5 डिब्बे ट्रैन से उतरे 7 की मौत।



रायबरेली उत्तरप्रदेश के पास हरचंदपुर में बुधवार सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन समेत 5 डब्बे पटरी से उतर गए, जिसमे 7 लोगो की मृत्यु की खबर आ रही है और कई लोगो के घायल होने की भी खबर है। 

आपको हम बतादे की रायबरेली सोनिया गाँधी का संसदीय छेत्र भी है बताया जा रहा है की ट्रैन मालदा से नई दिल्ली की और जा रही थी तभी ये घटना घटी, ये घटना हरचंद पुर स्टैशन से मात्र 50 मीटर की दुरी पर हुआ। 

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय न गवाते हुए राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा और साथ ही साथ मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजा देने की घोसना की है।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About