मै राम भक्त हूँ और भगवान् श्रीराम में अपनी पूरी आस्था रखता हूँ इसलिए मुझे लगता है की 3 से 6 महीने में राम मंदिर का कार्य शुरू हो जायेगा : सपा सांसद जिहां आपने सही सुना ये बयान सपा के एक नेता की तरफ से आया है।
सपा के इस नेता ने कहा 3 महीने में राम मंदिर का कार्य शुरू होगा ?

दरअसल सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा की मै राम भक्त हूँ और भगवान् श्रीराम में अपनी पूरी आस्था रखता हूँ इसलिए मुझे लगता है की 3 से 6 महीने में राम मनीर का कार्य शुरू हो जायेगा। हालाँकि बाद में उन्होंने अपस्पर सफाई देते हुए कहा की चुनाव के कारण सभी पार्टियों ने श्रीराम के नाम का इस्तेमाल सुरु कर दिया है।  

सपा के इस नेता ने कहा 3 महीने में राम मंदिर का कार्य शुरू होगा ?

सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने ये भी कहा की अक्सर भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले ही श्र्रम की याद आती है और चुनाव कहत होने के बाद बीजेपी श्री राम को भूल जाती है सो अब देखने वाली बात होगी की बीजेपी इसका जवाब कैसे देती है। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह