पकिस्तान का पैसा लगातार लुढ़कता जा रहा है, पकिस्तान में डॉलर काफी उच्चे सत्तर पर है तो वही रूपया काफी कमजोर।

क्या आपको पता है पकिस्तान में 1डॉलर का कितना वैल्यू है ?
 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्ज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जाने की पाकिस्तान सरकार की घोषणा के बिच मंगलवार को कारोबार के दौरान पाकिस्तानी रूपया एक अमरीकी डॉलर के मुकाबले 138 के निचले स्तर पर जा पहुंचा है। 

वही बाजार विशेषज्ञों की हम बात करे तो उनके अनुसार ये अंकारा 150 के पार जा सकता है। 

भारत में 1 अमीरीकी डॉलर के मुकाबले अभी रुपये की वैल्यू 73 है। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह