हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आप के नेता के पास 120 करोड़ के चोरी के सबूत ।

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया में जहां आज हम बात करने वाले है अरविंद केजरीवाल कीक नेता के बारे में जिसपे आयकर विभाग को 120 करोड़ के चोरी के सबूत मिले है.

आप के नेता के पास 120 करोड़ के चोरी के सबूत ।

अरविंद केजरीवाल जो की दिल्ली के मुख्यमंत्री है तथा आप सुप्रीमो है अक्सर बीजेपी के नेताओं और खासकर मोदी जी पर बेबुनियाद इल्जाम लगाते रहते है लेकिन वहीं जब उनके नेता पर कोई इल्जाम आता है तो वो उसे बीजेपी की साजिश बता देते है .

दरअसल आयकर विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के परिसर पर छापे मारी की, रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग को कैलाश गहलोत के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने 120 करोड़ की टैक्स की चोरी की है .

बतौर रिपोर्ट्स और कागजातों से पता चला है कि कैलाश गहलोत ने दफ्तर के लड़को, चपरासियों तथा कर्मचारियों को लोन पर पैसे दिए हुए है जिसमें सेल कंपनियों मै उनकी 70 प्रतिसत की साझेदारी है .

बरहाल जो भी अरविंद केजरीवाल को अपने नेताओं की तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है, नाटक करके आप हर बार सरकार नहीं बना सकती .

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

About