नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया में जहां आज हम बात करने वाले है अरविंद केजरीवाल कीक नेता के बारे में जिसपे आयकर विभाग को 120 करोड़ के चोरी के सबूत मिले है.
अरविंद केजरीवाल जो की दिल्ली के मुख्यमंत्री है तथा आप सुप्रीमो है अक्सर बीजेपी के नेताओं और खासकर मोदी जी पर बेबुनियाद इल्जाम लगाते रहते है लेकिन वहीं जब उनके नेता पर कोई इल्जाम आता है तो वो उसे बीजेपी की साजिश बता देते है .
दरअसल आयकर विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के परिसर पर छापे मारी की, रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग को कैलाश गहलोत के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने 120 करोड़ की टैक्स की चोरी की है .
बतौर रिपोर्ट्स और कागजातों से पता चला है कि कैलाश गहलोत ने दफ्तर के लड़को, चपरासियों तथा कर्मचारियों को लोन पर पैसे दिए हुए है जिसमें सेल कंपनियों मै उनकी 70 प्रतिसत की साझेदारी है .
बरहाल जो भी अरविंद केजरीवाल को अपने नेताओं की तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है, नाटक करके आप हर बार सरकार नहीं बना सकती .
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह