हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

लादेन की माँ पहली बार आयी सामने बतया क्यों बना बीटा आतंकी ?


दुनिया के अगर सबसे खूंखार आतंकी का नाम हमसे पूछा जाये तो हमारे मन में सबसे पहला नाम ओसामा बिन लादेन आएगा लेकिन क्या आपको पता है लादेन एक खूंखार आतंकी कैसे बना। दरअसल लादेन के मौत के करीब सात शाल बाद लादेन की माँ घानेम आयी  उन्होंने लादेन के बारे में बताया की  कैसे एक आतंकी बना। घानेम कहती है की लादेन की शुरूआती जिंदगी काफी अछि थी, वो पढ़ने लिखने में काफी होशियार था, वो बेहद शर्मीला लड़का था और 20 वर्षो तक उसका आतंक से कोई लेना देना नहीं था। दी गार्डियन को इंटरव्यू देते हुए लादेन की माँ ने बताया की, लादेन के जन्म के कुछ समय बाद मेरी लादेन के पिता से तलाक हो गयी थी और फिर मैंने दूसरी शादी करली थी। लादेन के मौत को वर्षो बित चुके है, चुकी लादेन मेरा पहला बीटा था इसलिये आज भी मई उसको याद करती हूँ। 


घानेम आगे बतया की लादेन जब सऊदी अरब के जेद्दा की किंग अब्दुलाजीज यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स पढ़ रहा था तभी वो कुछ लोगो के संपर्क में आया जिन्होंने लादेन का ब्रेन वाश कर दिया जिसके बाद वो कट्टरपंथी की राह पर चल परा। घनेम के अनुसार  सऊदी अरब के जेद्दा की किंग अब्दुलाजीज यूनिवर्सिटी में लादेन की मुलाकात अब्दुल्ला अजाम नाम के व्यक्ति से हुई, जो की मुस्लिम ब्रदरहूड का सदस्य था, जिसे सऊदी अरब निर्वासित कर दिया गया था और बाद में वह लादेन का धर्म गुरु बना किसने मेरे बेटे को कट्टरपंथी की राह पर धकेल दिया। जब घानेम से सवाल किया गया   एहसाह हुआ की आपका बीटा जिहादी बन गया तो घानेम ने बताया की यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया की लादेन ऐसी राह पर भी जा सकता है  मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बहुत दुःख हुआ 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 


About