हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

20% off GST on digital payments / डिजिटल भुगतान पर जीएसटी में २०% छूट


 डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड ,भीम ऐप और यूएसएसडी के माध्यम से भुगतान पर जीएसटी में २०% छूट देने का फैसला किया है।
जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में तय हुआ कि झूठ कैशबैक के रूप में मिलेगी और इसकी अधिकतम सीमा सो रुपए होगी।
परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैशलेस अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के तहत डिजिटल भुगतान पर प्रति ट्रांजैक्शन जीएसटी का २०% कैशबैक देने की योजना है फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ऐसे राज्यों में ही लागू किया जाएगा जो स्वेच्छा से ऐसा करना चाहेंगे ।

●                     कितना होगा फ़ायदा                           ●
------------------------------------------------------------------               भुगतान           जीएसटी            कैशबैक
         ●   ₹ १०००           ₹ १२०              ₹  २४
         ●   ₹ २०००           ₹ २४०              ₹  ४८
         ●   ₹ ४०००           ₹ ४८०              ₹  ९६
------------------------------------------------------------------
         ●   ₹ १०,०००        ₹ १२००            ₹ १००
------------------------------------------------------------------

संपादक:आशुतोष उपाध्याय 


About