डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड ,भीम ऐप और यूएसएसडी के माध्यम से भुगतान पर जीएसटी में २०% छूट देने का फैसला किया है।
जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में तय हुआ कि झूठ कैशबैक के रूप में मिलेगी और इसकी अधिकतम सीमा सो रुपए होगी।
परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैशलेस अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के तहत डिजिटल भुगतान पर प्रति ट्रांजैक्शन जीएसटी का २०% कैशबैक देने की योजना है फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ऐसे राज्यों में ही लागू किया जाएगा जो स्वेच्छा से ऐसा करना चाहेंगे ।
● कितना होगा फ़ायदा ●
------------------------------------------------------------------ भुगतान जीएसटी कैशबैक
● ₹ १००० ₹ १२० ₹ २४
● ₹ २००० ₹ २४० ₹ ४८
● ₹ ४००० ₹ ४८० ₹ ९६
------------------------------------------------------------------
● ₹ १०,००० ₹ १२०० ₹ १००
------------------------------------------------------------------
संपादक:आशुतोष उपाध्याय