हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अलग देश की मांग की / Muslim Personal Law Board demanded separate country

अगर हमें सरिया अदालत नहीं दे सकते तो तो मुसलमानो के लिए अलग देश दो : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड। 

जो हम 70 साल से भारत में भाईचारे का सेकुलरिस्म चलाते आ रहे है उसका अंजाम हमें अब मिलना शुरू होगया है, आज से 70 शाल पहले देश का बटवारा मजहब के नाम पर किया गया था लेकिन उसके बाद भी हम नहीं सुधरे और सेकुलर राष्ट्र बनाया और आज फिर से ये खाश समुदाय के लोग मजहब के नाम पर अलग देश की मांग कर रहे है।


मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पिछले कुछ बीते दिनों में सरियत अदालतों की मांग की थी, जब ये मामला तूल पकड़ा और जब चौतरफा इसका विरोध सुरु हुआ तो  कट्टरपंथी अपने असल एजेंडे पर वापस आ ही गये और अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है की अगर हमें भारत में सरियत अदालत नहीं मिल सकता तो हमें अलग देश देदो जहाँ हम सरियत अदालत को लगा सके।

अभी तो ये शुरुआत है, ये मांग तो अभी इन कट्टरपंथियों ने किया है लेकिन कही ये बात इनकी पूरी कॉम की तरफ से न उठनी सुरु हो जाये। आपको जानकर हैरानी होगी की पाकिस्तान की भी मांग इन लोगो ने 1930 के दशक में ही शुरू कर दी थी और 1947  में इन्होने अपनी मांग को पूरा करवाया।

ये मांग भले ही अभी हो रही हो लेकिन इतिहाश के पन्नो में हम झाँक ले की पहले क्या हुआ था और फीर से कही वही इतिहाश नहीं दुहरा दी जाये और फिर से हमारे देश का धर्म के आधार पर बटवारा नहीं होजाये।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।






About