हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अमरनाथ यात्रा पर हमले का हाई अलर्ट / High alert of attack on Amarnath yatra

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसी ने हाई अलर्ट जारी किया है।



लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बालटाल रूट पर कंगन नाम की जगह पर यात्रियों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए इसी महीने करीब २० आतंकी पीओके से कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर चुके हैं। इसके चलते सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

खुफिया एजेंसी के मुताबिक दो समूह में इन आतंकियों ने कश्मीर में घुसपैठ की है । पहले समूह में ११ से १३ और दूसरे समूह में छह से सात लश्कर आतंकी हैं।
पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पीओके के लॉन्च पैड से इन आतंकियों की घुसपैठ कराई है । २८ जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था २७ को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा।


भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने यात्रा के लिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About