हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पाटीदार नेता को मेहसाणा दंगा मामले में बरा झटका, अदालत ने सुनाई कड़ी सजा :




साल 2015 में हुए मेहसाणा दंगा मामले में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को को 2 वर्षो की सजा सुनाई गयी है। ये सजा हार्दिक पटेल को निचली अदालत द्वारा सुनाई गयी है। पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान 23 जुलाई, 2015 को विसनगर के बीजेपी विधायक ऋषिकेश के दफ्तर में तोडफ़ोड़ की गयी थी और इस मामले में हार्दिक पटेल सहित 3 लोग दोषी पाए गए थे।


विसनगर जिला सेंसस कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा की दंगा फैलाने के मामले में हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और अम्बालाल पटेल को दोषी पाये गए है, इसलिए अदालत इन तीनो को 2 वर्षो की सजा सुनाती है। साथ ही साथ कोर्ट ने इन तीनो पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

अगर आपको ज्ञात हो तो इसी मामले में 2 वर्ष पूर्व भी हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी हुई थी जिसके विरोध में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने बंद का ऐलान किया था।हालात इतने गंभीर होगये थे की प्रसाशन ने मेहसाणा, सूरत और राजकोट में मोबाइल सेवा थप करदी थी। ये काफी उग्र आंदोलन था, इस आंदोलन में आंदोलनकारियों ने 2 घरो में आग लगा दी थी साथ ही साथ पुलिस की अनगिनत गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था।


इसी आंदोलन से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सुर्खियों में आये थे।हालांकि हार्दिक मूलरूप से अहमदाबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर वीरमगाम के रहने वाले है, यही इनके पिता भरतभाई पटेल तथा माता उषबेन रहते है।


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About