दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश में कुदरत अपना ऐसा कहर बरपा रही है मानो सबकुछ ख़त्म कर के ही मानेगी, पिछले कई दिनों से इन दोनों इलाके में बारिश कहर बनकर बरस रही है। आपको जानकार हैरानी होगी की उत्तरप्रदेश में बारिश और आकाशिए बिजली की चपेट में आकर अबतक 58 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि 53 लोग घायल हुए है। सबसे ज्यादा मौते उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में हुई है, यहाँ मरने वालो की संख्या 11 है जबकि मेरठ में 10 लोग और आगरा में 6 लोगो की मौत हुई है। प्रदेश सरकार की और से ये बयान भी आया है की जितने भी परिवार इस कहर से प्रभावित हुए है उनको आर्थिक मदद दी जाएगी।
प्रदेश सरकार ने प्रभावित लोगो की एक लिस्ट जारी की है, जिसमे सरकार ने बताया है की 26 से 28 जुलाई के बिच उत्तरप्रदेश में ताज बारिश और बिजली गिरने से 58 लोगो की मौत हो गयी है। सरकार की तरफ से जो ये आकंड़ा दिया गया है वो 31 जिलों का है। मौसम की मार झेल रहे प्रभावित परिजनों के लिए योगी सरकार ने मदद की घोषणा कर दी है। सरकार ने मृतक परिजनों के लिए 4 लाख रुपये, घयलों के लिए 60 हजार रुपये और छतिग्रस्त मकानों के लिए 95 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। सरकार की तरफ से ये भी दावा किया गया है अधिकांश परिवार वालो को मदद भी मुहैया करवाई जा चुकी है और शेष लोगो को एक से दो दिनों में आर्थिक मदद पहुंचा दी जाएगी।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .