हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मलेसिया में अपरहित भारतीय को मुक्त कराया गया, 3 पाकिस्तानी गिरफ्तार


बीजेपी को कितना ही लोग कुछ बोल ले लेकिन कहा जाता है न सरकार का काम बोलता है, दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया की मलेशिया में अगवा किये गए भारतीय को पुलिस ने मुक्त करा लिया है और इस मामले में 3 पाकिस्तानियो को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय नागरिक की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव के तौर पर की गयी है। उन्हें भारतीय विदेश मंत्रालय के हस्तछेप के बाद रॉयल मलेशिया पुलिस ने मुक्त कराया है।


सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी और कहा की अपरहित संजीव को मुक्त करा लिया गया है, रॉयल मलेशिया पुलिस ने संजीव को मुक्त करा लिया है, साथ ही साथ सुषमा स्वराज ने ने राजदूत मृदुल कुमार और उनकी टीम की भी तारीफ़ की। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संजीव की रिहाई पर ख़ुशी जाहिर की और विदेश मंत्रालय, मलेशिया के भारतीय उच्चायोग और रॉयल मलेशिया पुलिस का आभार जताया। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About