हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भारतीय रिज़र्व बैंक ला रहा है 100 रुपये का नया नोट

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नोट सरकुलेशन में भेजने वाला है। 100 रुपये का नया नोट बैगनी रंग का होगा, आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है। 100 रुपये  का नया नोट महात्मा गाँधी सीरीज में जारी होगा तथा इस नोट में गुजरात की रानी वॉव का फोटो लगा रहेगा।


इस नए 100 रुपये के नोट के डिज़ाइन को पुराने 100  रूपये के नोट की तरह ही रखा गया है । इसका डायमेंशन 66mm x 142mm है। साथ ही आरबीआई ने कहा है की पुराने 100 के नोट भी चलन में रहेंगे उनको बंद नहीं किया जायेगा।


100 रुपये का नया नोट 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।



About