हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

हमले के फिराक में थे २५० से ज्यादा आतंकी / More than 250 terrorist planed for the attack

कश्मीर में आतंकियों के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन "ऑल आउट" के बीच सेना ने खुलासा किया है कि घाटी में अभी २५० से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं जो बड़े हमले की फिराक में हैं।

श्रीनगर स्थित १५ कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने बताया कि २५० से २७० आतंकी २५ से ३० के समुह में मौजूद हैं ।

भट्ट ने बताया कि सिन्हा आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सेना लगातार सर्च अभियान चलाकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि इसके लिए मैं उत्तर कश्मीर के युवाओं को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्यों कि उत्तर कश्मीर की स्थिति दक्षिण कश्मीर से काफी अच्छी है दक्षिण की अपेक्षा उत्तर कश्मीर में काफी कम आतंकवादी हैं। इसलिय लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने उत्तर कश्मीर के युवाओं को शुक्रिया अदा किया।

 राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने ९ आतंकियों को मार गिराया है।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About