हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अब राष्ट्रपति भवन में नहीं होगी इफ्तार पार्टी :रामनाथ कोविंद / Iftar party now will not be in Rashtrapati Bhavan: Ramnath Kovind




राष्ट्रपति भवन में इस बार किसी प्रकार की इफ्तार पार्टी नहीं मनाई जाएगी साथ ही देश के करदाताओं के पैसो को किसी भी धर्म के त्यौहार में नहीं लगाया जायेगा।

जानकारी के मुताबि इस कदम से राष्ट्रपति ने यह सन्देश देने की कोशिश की गयी राष्ट्रपति भवन पुरे देश के लिए धर्मनिर्पेक्छ भाव रखता है, इसलिए भवन में दह्र्म से जुड़े किसी त्यौहार का योजन नहीं क्या जायेगा चाहे वो इफ्तार पार्टी हो या फिर किसी और धर्म का धार्मिक त्यौहार।

सनातन धर्म को जाने मात्र 10 बिन्दुओ में जरूर पढ़े / Know Sanatan Dharma in just 10 points

राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने छुपी साध ली है और कहा है की राष्ट्रपति के फैसले पर सवाल उठा गलत होगा इसलिए हम इस पर कोई बयां नहीं देंगे।

वेद, उपनिषद और संगदर्शन क्या है / What is the Vedas, Upanishads and Sagdarshan


  • वही कांग्रेस की और से 13 तारीख को राहुल गाँधी एक बहोत बरी इफ्तार पार्टी देने जा रहे है जिसमे कांग्रेस विपक्छ का शक्ति प्रदर्शन करेगी।
  • आपको हम बाटडे की बाईट त्योहारों में रस्ट्रपति कोविन ने क्रिसमस और दिवाली पर भी रोक लगाई थी।
  • कालाम सर ने भी रोक लगाई थी इफ्तार पार्टी पर।
  • 2008 में केरल सिंगिंग पर प्रतिभा पाटिल ने रोक लगाया था।


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About