हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जीएसटी ने देश से खत्म किया है इंस्पेक्टर राज: मोदी जी / GST has eliminated inspector Raj from the country: Modi

क्या बोले पीएम पहले उस पर नजर डालते हैं:
◆ जीएसटी सिर्फ ईमानदारी की जीत नहीं है ,ईमानदारी का उत्सव भी है।
◆ सभी राज्यों के सहयोग से इतना बड़ा कर सुधार लागू हो सकता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को कहा कि जीएसटी व्यवस्था इमानदारी का उत्सव है जिसमें देश में इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया है।
आपके मासिक वीडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने नई कर व्यवस्था के १ साल पूरे होने पर कहा यदि एक देश एक कर सुधार के लिए मुझे सबसे ज्यादा किसी का श्रेय देना है ,तो मैं राज्यो का श्रेय देता हूं।

मोदी जी ने कहा कि जीएसटी सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है ।जहां सभी राज्यों ने मिलकर देश हित में फैसला लिया और तब जाकर देश में इतना बड़ा कर लागू सुधार हो सका।


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब तक जीएसटी परिषद की २७  बैठक हुई है। इस बैठक में भिन्न-भिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोग बैठते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक जितने भी फैसले हुए वह सर्वसम्मति से किए गए हैं।


संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About