हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आईएएस कमांडर समेत चार आतंकी ढेर / Four terrorists including IAS commander were killed

अमरनाथ यात्रा शुरू होने के ६ दिन पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।




सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह अंनतनाग जिले में एक मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट के कमांडर दाउद अहमद सूफी समय चार आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया जबकि, एक नागरिक की भी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहलगाम से २३ किलोमीटर दूर श्रीगुफवारा के खेरम गांव के एक घर में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।

जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की जिसमें आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में आईएस कमांडर दाउद सोफी, माजिद मंजूर डार, आदिल रहमान भट्ट और मोहम्मद अशरफ शामिल था । ग्रेट हमले में १० सुरक्षाकर्मी भी हुए थे घायल ।


अभी सुरक्षाबलों के हिट लिस्ट में कश्मीर के २१ मोस्ट वांटेड और भी।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About