हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज आएगा।

आज हम बात करने जा रहे है बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा के बारे में।।

बिहार बोर्ड इंटर २०१८ का रिजल्ट बुधवार को दोपहर बाद ०४:३० बजे घोषित होगा। ५० फ़ीसदी वैकल्पिक प्रसन्न और ग्रेस अंक मिलने से रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है।

बिहार बोर्ड की वेबसाइट bsebresult.com , bihar boardonline.bihar.gov.in या bihar board .ac.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे ।मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन बिहार ,बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे -तीनों संकाय विज्ञान कला और वाणिज्य की मेरिट भी एक साथ जारी होगी इंटर में कुल १२०००००से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में १५ से १८%रिजल्ट बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले साल इंटर की तीनों विषयों को मिलाकर ३५% रिजल्ट हुआ था। इस बार रिजल्ट में सुधार हुआ है इस बार तीनों विषय को मिलाकर ५० से ५५%के बीच सफलता का प्रतिशत होने की संभावना है इसमें सबसे बेहतर रिजल्ट इंटर कॉमर्स का होगा इसके बाद इंटर साइंस और अंत में आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता है।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About