हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

हार्ट पलांट से बचाई गयी एक व्यक्ति की जान जरूर पढ़े

पढ़े एक मृत व्यक्ति का दिल हजारो किल्लोमीटर दूर से लाया गया वेस्ट बेंगौल और बचाई गयी एक व्यक्ति की जान, पढ़े पूरी खबर :







बेंगलुरु में दिमागी रूप से मृत एक युवक के हृदय को  हवाई रास्ते से कोलकाता लाकर झारखंड के 39 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बची गयी।

सफल हृदय प्रतिरोपण करने वाले अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की 19 मई को घातक दुर्घटना का शिकार होने के बाद बेंगलरू के अस्पताल में 21 वर्षीय एक युवक की सोमवार को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद झारखण्ड के व्यक्ति को बचाने की कबायद सुरु की गयी।

भारत की बर्बादी का कारण और कुछ नहीं सिर्फ आंदोलन है कभी मजदुर आंदोलन कभी किशान आंदोलन अब धमकी मिल रही है जाट आंदोलन की, पढ़े पूरी खबर : 

मृत व्यक्ति के अभिवाभाको द्वारा उसके अंग दान करने की मंजूरी देने के बाद हृदय प्रतिरोपण करने वाले डॉक्टर की एक तीन ने दानकर्ता का हृदय उसके शरीर से सुबह करीब सात बजे निकाला। जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर क रास्ते हृदय को अस्पताल से बैंगलोर एयरपोर्ट तक लेजाया गया और वहाँ से हवाई रस्ते की मदद से हृदय को कोलकाता भेजा गया।


किशान आंदोलन कितनी तेजी से बढ़ रहा है आपसबको पता है अब इसका असर देखिये क्या होने वाला आज हम उसी पर बात करेंगे 

कोलकाता यातायात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की जैसे ही ये हृदय 10 बजकर 45 मिनट पर नेताजी सुभाषचंद्र अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा वैसे ही इसे ग्रीन कॉरिडोर की मदद से आनंदपुर के फोर्टिस अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया की इस 18 किलोमीटर की दुरी को 22 मिनट में पूरा किया गया।

चुनावी समीकरण के साथ राज्यसभा के लिए बीजेपी ने चार और नाम फाइनल किए!


अधिकारी ने बताया की अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने 2 घंटे तक हृदये रोग से पीड़ित मरीज का ऑपरेशन किया और यह हृदये प्रतिरोपण सफल रहा और युवक की जान बचाई जा सकी।

सम्पादक :विशाल कुमार सिंह  
भारत आईडिया से जुड़े : 
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 . 
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है। 
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है। 

About