बिहार शरीफ की अजीब सी घटना सामने आयी है जिसे आप सुनेंगे तो बोलेंगे ऐसा भी होता है चलिए इस घटना के बारे में हम बात करते है :
दरअसल अभी बिहार में आईटीआई की परीछा का समय चल रहा है और इसीके लिए अलग-अलग जिलों से जैसे सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा तथा इत्यादि जगहों से छात्र बिहार शरीफ पहुंचे थे। जगह की कमी होने की वजह से तक़रीबन 300 छात्रों को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही अपनी रात बितानी परी। उसी दौरान रात को करीब दो बजे एक छात्र ने भूकंप आने का सपना देखा और उसकी नींद खुली और वो भूकंप आने का शोर मचाने लगा और तो और रात की तेज हवा की वजह से यात्री शेड का टुटा हुआ करकट भी झूल रहा था बस इसी वजह से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गयी जिसमे काफी छात्र घायल हो गये। अच्छी बात ये रही की इस भगदड़ में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी।
दरअसल अभी बिहार में आईटीआई की परीछा का समय चल रहा है और इसीके लिए अलग-अलग जिलों से जैसे सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा तथा इत्यादि जगहों से छात्र बिहार शरीफ पहुंचे थे। जगह की कमी होने की वजह से तक़रीबन 300 छात्रों को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही अपनी रात बितानी परी। उसी दौरान रात को करीब दो बजे एक छात्र ने भूकंप आने का सपना देखा और उसकी नींद खुली और वो भूकंप आने का शोर मचाने लगा और तो और रात की तेज हवा की वजह से यात्री शेड का टुटा हुआ करकट भी झूल रहा था बस इसी वजह से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गयी जिसमे काफी छात्र घायल हो गये। अच्छी बात ये रही की इस भगदड़ में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।