सेना पर आतंकियों ने किया कायर की भाती फिर से हमला लेकिन हमारे जवानो ने दिया बेजोड़ जवाब, पढ़े पूरी खबर :


अभी अभी खबर मिली है की कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना की एक टुकड़ी गस्त पर निकली थी लेकिन आतंकी पहले से घात लगाकर हमारी सेना पर हमला करने के लिए छुपे बैठे थे और मौका मिलते ही उन्होंने सेना पर हमला किया और अभी की जानकारी मिलने तक सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

और भी आतंकियों की छुपे होने की आशंका है इसलिए इलाके को शील कर दिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गयी है। मौके पर और सुरक्षाबल भेजे गए है जिन्होंने सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

मुठभेड़ की जगह काजीबाग के जंगल का करालगुंड स्थल है जहाँ घने जंगल में इन आतंकियों ने पनाह ले रखी थी और मौका मिलते ही कायर की तरह इन्होने हमारी सेना पर हमला किया लेकिन हमारी सेना ने बेतोर जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। इस घटना का सबसे सुखद पहलु ये रहा की इसमें हमारे सेना के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।