हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बरा झ्टका सिखर धवन वर्ल्ड कप से हुए बाहर ।




वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. अब टीम के सामने चुनौती यह होगी कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी किस बल्लेबाज को दी जाए. इससे टीम इंडिया का विजयी संयोजन भी बिगड़ सकता है.



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शिखर धवन को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद से चोट लग गई थी. हालांकि वो दर्द के बावजूद बैटिंग करते रहे. चोट ज्यादा गंभीर न हो जाए इसके लिए धवन फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे. उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी.




About