हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बीसीसीआई ने युवराज को वादा कर के नहीं दिया बिदाई मैच का मौका, युवराज ने बताई योयो कि आपबीती ।




युवराज सिंह ने कहा है कि बीसीसीआई ने 'यो-यो' फिटनेस टेस्ट में फेल रहने पर उन्हें फेयरवेल मैच देने का वादा किया था। उन्होंने बताया, "मैंने कहा, मुझे रिटायरमेंट मैच नहीं चाहिए, यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाया तो चुपचाप घर चला जाऊंगा।" उन्होंने आगे कहा, "यो-यो टेस्ट मैंने पास किया और इसके बाद चीज़ें मेरे हाथ में नहीं थी।"
ने


About