धोनी के ग्लव्स के मुद्दे पर पहले ही BCCI और ICC आमने सामने आ चुके हैं। और अब इस मुद्दे असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू के दौरान जब ओवैसी से पूछा गया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान धोनी सेना के बैच वाले ग्लव्स पहन कर मैदान में उतरे थे। जिस पर विवाद शुरू हो गया है। ICC ने BCCI से कहा है कि धोनी से यह चिन्ह हटाने को कहें।
इस सवाल पर अपने कॉलेजों के दिनों में क्रिकेटर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम वास्तव में ICC और BCCI के नियमों के बारे में नहीं जानते हैं यह उनके लिए है कि वह इस पर बोले। यह विश्वकप है BCCI को सामने आना चाहिए और बताना चाहिए मामला क्या है। मैं इस पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं, क्योंकि मुझे डिटेल्स नहीं पता है।