हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

युवराज सिंह से पूछा - कौन है भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, जवाब जानकर होगी खुशी




युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वो विदेश में होने वाली टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज ने अपने संन्यास का ऐलान मुंबई में किया और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए।इ बीच युवी से एक सवाल यह भी पूछा गया कि उनके अनुसार भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है।






इस सवाल का जवाब देते हुए युवी ने कहा, मैंने सौरव गांगुली के नेतृत्व में खेलना शुरू किया था और महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली की कप्तानी में क्रिकेट खेली। लेकिन, मुझे लगता है कि सौरव गांगुली और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे।इसपर युवराज ने कहा, दादा ने शुरू में टीम बनाई, हमने सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2003 विश्व कप का फाइनल खेला और 2011 के विश्व कप में धोनी के नेतृत्व में 28 साल बाद वनडे विश्व कप का ख़िताब जीता, तो मुझे लगता है कि ये दोनों भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे, जिनकी कप्तानी में मैं खेला।





युवराज ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने करियर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं बेहद भाग्यशाली रहा कि मैंने टीम इंडिया की तरफ से 400 मैच खेले। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकता था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि वास्तव में यह मेरे लिए यह खेल कितना मायने रखता है। इस खेल ने मुझे मुश्किल परिस्थितियों से लड़ना सिखाया। मैंने जितनी सफलताएं अर्जित की उससे अधिक बार मुझे नाकामी हासिल हुई पर मैंने कभी हार नहीं मानी।




About