युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वो विदेश में होने वाली टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज ने अपने संन्यास का ऐलान मुंबई में किया और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
इस सवाल का जवाब देते हुए युवी ने कहा, मैंने सौरव गांगुली के नेतृत्व में खेलना शुरू किया था और महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली की कप्तानी में क्रिकेट खेली। लेकिन, मुझे लगता है कि सौरव गांगुली और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे।युवराज ने कहा, दादा ने शुरू में टीम बनाई, हमने सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2003 विश्व कप का फाइनल खेला और 2011 के विश्व कप में धोनी के नेतृत्व में 28 साल बाद वनडे विश्व कप का ख़िताब जीता, तो मुझे लगता है कि ये दोनों भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे, जिनकी कप्तानी में मैं खेला।