हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भारत में मंदि , फिर भी बॉलीवुड की फिल्मों ने 1 महीने में कमाए 700 करोड़ रुपए.


दोस्तों फिर से एक बार स्वागत है आपका भारत आईडिया में तो दोस्तों आज हम जिस विषय पर बात करने वाले हैं वह विषय है,  "भारत में मंदि , फिर भी बॉलीवुड की फिल्मों ने 1 महीने में कमाए 700 करोड़ रुपए.

नीचे खबर की वीडियो देखे :


####


अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारीअच्छी लगी हो तो हमारे चैनल को Subscribe कर हमारी छोटी सी Youtube फैमिली से ज़रूर जुड़े। नीचे दिए गए बटन को click कर हमारे चैनल को Subscribe करें.








स्वामी बॉलीवुड के लिए पिछला डेढ़ महीना काफी शुभ रहा है. पिछले डेढ़ महीने में रिलीज हुई मिशन मंगल, बाटला हाउस, साहो, छिछोरे और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है.

गौरतलब है कि जगन शक्ति द्वारा निर्देशित और तापसी पन्नू, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल 200 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही है. वही निखिल आडवाणी की फिल्म बाटला हाउस ने 100 करोड़ के आसपास बिजनेस करने में कामयाब रही. साहो भले ही साउथ में फ्लॉप रही हो लेकिन हिंदी वर्जन में 50 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही है. इसके अलावा नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे की जल्द ही 150 करोड़ क्लब में एंट्री हो सकती है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल भी 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है.


इससे हालांकि सोनम कपूर की फिल्म दि जोया फैक्टर, सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास और संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम को दर्शकों की खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं. ये तीनों ही फिल्में 20 सितंबर को रिलीज़ हुई थी.

15 अगस्त के बाद से अब तक 4 शुक्रवार में 5 फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं. अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसके बाद प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो अगस्त के अंत में रिलीज हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज हुई और अगले हफ्ते आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने सिनेमाघरों में दस्तक दी.

इस खबर पर आपकी क्या राय है टिप्पणी कर जरूर बताएं



About