हाल ही में अजय देवगन के पिता का निधन हो गया. जिस सदमे से अब तक देवगन परिवार बहार नहीं आया की एक और बुरी खबर काजोल के परिवार से आई हैं. काजोल को कल मुंबई की लीलावती अस्पताल के बहार देखा गया हैं. जिस बात कई तरह तरह की बातें सोशल मीडिया पर बन रही हैं. कई लोगों ने कहा की देवगन परिवार में क्या हो रहा हैं. सब अच्छे तो हैं. लेकिन उसी बीच सूत्र द्वारा पता चला की, काजोल की मां तनूजा को बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया हैं.




काजोल को कल मंगलवार को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में जाते हुए मिडिया के कैमरों ने कैद किया था. दरशल पिछले कई दिनों से काजोल की मां और अजय की सास तनूजा को सांस लेने तकलीफ हो रही थी. लेकिन मंगलवार से उनकी तकलीफ कुछ ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया था.





आप काजोल की तस्वीरों में साफ देख सकते हो की, ससुर के निधन के बाद उन्हें बहुत बड़ा धक्का लगा हैं. और अब उनकी मां तनूजा को सांस लेने में दिक्कत यह सब एक साथ होने के कारन उनके चहरे पर साफ उदासी नजर आ रही हैं.