हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कनौज से हार के बाद अब जा के डिंपल यादव ने तोड़ी चुपी, सामने आया ये बयान ?



क्या है खबर ?
उत्तर प्रदेश से गुरुवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग गया जब उनकी परंपरागत सीट ही उनके हाथ से निकल गई। कन्नौज सीट जिसको सपा का गढ़ माना जाता था वहीं से उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव हार गईं। एनडीटीवी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भाजपा प्रत्याशी से करारी हार के बाद डिंपल यादव ने चुप्पी तोड़ दी है। जानें उन्होंने क्या बयान दिया है।

साल 2014 में मोदी लहर के बाद भी डिंपल यादव ने इस सीट को बचा लिया था। हालांकि इस बार वो झटका था गईं। डिंपल यादव ने हार के बाद चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बयान दिया कि वो विनम्रता के साथ इस जनादेश को स्वीकार करती हैं। इसके साथ ही डिंपल ने कहा कि कन्नौज की जनता को अपनी सेवा का अवसर देने के लिए कन्नौज को धन्यवाद देती हूं।


हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About