पुलवामा हमले के बाद वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के नहीं खेलने को लेकर बहस छिड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले में सरकार से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेगा। कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच हाेने की संभावना पर शनिवार को मीडिया से कहा- सीआरपीएफ हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। जो भी हुआ, हम उससे दुखी और स्तब्ध हैं। हमारा रुख इस बारे में साफ है। देश, सरकार और बीसीसीआई जो चाहेगा और जो फैसला करेगा, हम वही करेंगे।
भारत के नहीं खेलने पर पाक को मिलेंगे अंक
भारत यदि नहीं खेलता है तो बिना जीते ही पाकिस्तानी टीम को दो अंक मिल जाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने के बावजूद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है।
हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे.
हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे.