हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

विराट कोहली ने कहा बिना पाकिस्तान से खेले पहुंचेंगे सेमीाइनल में : देश का फैसला आखिरी फैसला



पुलवामा हमले के बाद वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के नहीं खेलने को लेकर बहस छिड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले में सरकार से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेगा। कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच हाेने की संभावना पर शनिवार को मीडिया से कहा- सीआरपीएफ हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। जो भी हुआ, हम उससे दुखी और स्तब्ध हैं। हमारा रुख इस बारे में साफ है। देश, सरकार और बीसीसीआई जो चाहेगा और जो फैसला करेगा, हम वही करेंगे। 


भारत के नहीं खेलने पर पाक को मिलेंगे अंक
भारत यदि नहीं खेलता है तो बिना जीते ही पाकिस्तानी टीम को दो अंक मिल जाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने के बावजूद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है।

हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे.


About