पाकिस्तान में इस समय हाहाकार मचा हुआ है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं बता दे आपको कि पाकिस्तान कि पंजाब प्रांत पुलिस ने यूएन और भारत को दिखाने के लिए की वो आतंकवाद से लड़ रहा है इसलिए फेक एनकाउंटर कर आईएसआईएस के आतंकियों के नाम पर चार बेकसूर लोगों को मार गिराया जिसमें से एक दंपत्ति और उसका निजात बच्चा भी शामिल था, यह कथित मुठभेड़ लाहौर से 200 किलोमीटर दूर साहीवाल हाईवे पर शनिवार को हुई थी। एक शादी समारोह में शामिल होने कार से बूरेवाला जा रहे लोगों पर पुलिस ने हमला कर दिया था, जिसमें मुहम्मद खलील, उनकी पत्नी नबीला और 13 वर्षीय बेटी के साथ कार चला रहे उनके दोस्त जीशान जावेद की मौत हो गई और कार में बैठे दंपती के नाबालिग बेटे को भी एक गोली लगी है।
इसी को लेकर अब वहां के लोग बहुत नाराज है और पाकिस्तानी पुलिस का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ सड़कों पर आ गए हैं प्रशासन ने भी लोगों को गुस्सा को देख कर इस फर्जी एनकाउंटर की जांच के आदेश दे दिए हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे खुद डिलीट कर इस हादसे पर दुख जताया और इस हादसे की जांच के आदेश दिए , अभी तक इस हादसे में पुलिस वालों को गुनाहगार पाया गया है और 16 पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया है अभी भी जांच-पड़ताल चल रही है।