क्या है खबर ?..
कनाडा के ओंटारियो में जन्मे जगमीत सिंह का ताल्लुक पंजाब से भी है. उनकी माता हरमीत कौर लुधियाना जिले के गुधनी खुर्द से हैं तो पिता जगतरण सिंह पंजाब के बरनाला जिले से आते हैं. 70 के दशक में उनके माता-पिता कनाडा आकर बसे थे.


जगमीत सिंह लड़ेंगे प्रधानमंत्री पद का चुनाव :
भारतीय मूल के जगमीत सिंह कनाडा में प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2019 में होने वाले फेडरल चुनावों के लिए दावेदारी पेश की है. वो पहले ऐसे सिख हैं जो कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के सदस्य प्रेसिडेंट जगमीत सिंह के नेतृत्व में चुनावों में उतरेंगे.