हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Breaking-News : भारतीय मूल का ये सख्स लड़ेगा प्रधानमंत्री पद का चुनाव .

क्या है खबर ?..
कनाडा के ओंटारियो में जन्मे जगमीत सिंह का ताल्लुक पंजाब से भी है. उनकी माता हरमीत कौर लुधियाना जिले के गुधनी खुर्द से हैं तो पिता जगतरण सिंह पंजाब के बरनाला जिले से आते हैं. 70 के दशक में उनके माता-पिता कनाडा आकर बसे थे.


जगमीत सिंह लड़ेंगे प्रधानमंत्री पद का चुनाव :
भारतीय मूल के जगमीत सिंह कनाडा में प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2019 में होने वाले फेडरल चुनावों के लिए दावेदारी पेश की है. वो पहले ऐसे सिख हैं जो कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के सदस्य प्रेसिडेंट जगमीत सिंह के नेतृत्व में चुनावों में उतरेंगे.

About