हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

घर में आदर्श बहु और बॉर्डर पर शेरनी पढ़े इस महिला के बारे में।



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आईडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसी महिला के बारे जो घर में तो एक आदर्श पत्नी है लेकिन बॉर्डर पर एक शेरनी। तो आइये दोस्तों हम बात करते है इस महिला के बारे में। 


क्या है खबर :
जोधपुर में पैदा हुई प्रेरणा की शादी 4 साल पहले हुई थी। उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक 3 साल की बेटी प्रतिष्ठा है। फिलहाल, प्रेरणा का परिवार जयपुर में रहता है। प्रेरणा ने करीब 6 साल पहले इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी। मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे इंजीनियरिंग कोर में हैं।




परिवार वाले है काफी खुश :
उनके ससुर बहू की इस कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से प्रेरणा ऐसी पहली बहू हैं, जो इंडियन आर्मी में बतौर अफसर पोस्टेड हुई हैं। हमें उन पर गर्व है। वह हमारे लिए बेटी जैसी हैं। प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। उन्हें इस ड्रेस में देखकर कोई अंदाज भी नहीं लगा सकता कि वह एक फौजी अफसर है।


About