हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुए ऐलान, नहीं होगा ये दिग्गज खिलाड़ी ?



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में को अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है.अंतिम टेस्ट भारत को सिडनी में खेलना है और बीसीसीआई कि तरफ से सिडनी टेस्ट के लिए खिलाड़ियों के नाम कि घोषणा कर दी गई है तो आइए जानते है कौन हुआ शामिल कौन हुआ बाहर टीम से.


क्या है खबर :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 13 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार की सुबह ट्विटर पर 13 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. गुरूवार से शुरू होने वाला यह मैच सिडनी में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत सीरीज में इस समय 2-1 से आगे चल रहा है.

केएल राहुल की वापसी, अश्विन पर फैसला मैच से पहले.

इशांत को मिला आराम, उमेश यादव की वापसी.

रोहित शर्मा पिता बनाने के वजह से अंतिम टेस्ट नहीं खेलेंगे .

भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन,  मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.


पिछली बार कौन था विजेता :
टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त लेकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है. हालाकि अभी टीम इंडिया ने सीरीज नहीं जीती है, अगर सिडनी में टीम इंडिया हार भी जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और ऐसे में ट्रॉफी उसी टीम के पास रहती है जिसने पिछली सीरीज जीती हो. साल 2017 में भारत में हुई दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी. इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था.

About