हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

नहीं बनाए रातभर फ्रिज में रखी हुई गुंदे हुए आटे की रोटियां, ये है कारण.



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आईडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं हमारे किचन के बारे में. हमने अक्सर देखा है की जब भी हमारे घर में माता बहनें रोटी बनाने के लिए आटा गुंदती है और जब कुछ गुंदा हुआ आटा बच जाता है तो वो उसे फ्रिज में रख देती है. ताकि अगली सुबह उस से रोटी फिर से बनाई जा सके. लेकिन क्या आपको पता है,  ये बासी आटा हमारी सेहत के लिए थोड़ा भी ठीक नहीं और ऐसा मै क्यों कह रहा हूं आइए जानते है.

  •  गीले आटे में फर्मेंटेशन जल्दी शुरू हो जाता है.
  •  फर्मेंट होने की वजह से आटे में बैक्टीरिया आदि के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है.
  •  बासी आटे की रोटियां खाने से पेट दर्द की तकलीफ हो सकती है.
  •  जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उन्हें तो इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
  •  यह पाचन क्रिया को धीमे कर सकता है.
  •  बासी आटे की रोटी की तरह बासी चावल भी बहुत नुकसानदायक होता है.



तो दोस्तो अब आप समझ गए होंगे कि बासी गुंदे हुए आटे की रोटी हमारे सेहत के लिए कितनी नुकसानदेह है.भारत आइडिया आप सब से गुजारिश करता है, इस तथ्य के बारे में आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को सजग करे और शेयर भी जरूर करे.


About