हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बड़ी खबर अगले 2 महीनों के लिए रद्द हुई ये ट्रेन, इसमें कहीं आपकी सफर की ट्रेन तो नहीं पढ़े जरूर.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं भारतीय रेल के बारे में जिसमें अगले 2 महीने तक 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और आज आपको हम इस पोस्ट में यह बताएंगे कि कौन-कौन सी ट्रेने अगले 2 महीने के लिए रद्द हुई है.


क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना अगले 2 महीनों के लिए रेलवे की तरफ से तकरीबन 30 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और इसका कारण घना कोहड़ा है. रद्द हुई ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें पूर्व दिशा की है.बता दें कि कम दृश्यता के बावजूद ट्रेनों को रफ्तार से चलाने के लिए रेलवे इंजन में विशेष उपकरण (त्रिनेत्र) लगाने की योजना भी अबतक अधर में है, इसलिए इस मौसम में भी घने कोहरे के बीच रेल फॉग सेफ्टी डिवाइस और पटाखे के सहारे चलेगी.इन उपायों से सुरक्षित रेल परिचालन में तो मदद मिलती है, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार बेहद कम हो जाती है.लंबी दूरी की कई ट्रेनें इस मौसम में रद्द कर दी जाती हैं. इस बार भी 13 दिसंबर से अगले वर्ष 15 फरवरी तक 30 ट्रेनें रद्द करने का फैसला कर लिया गया है, मौसम बिगड़ने पर और भी ट्रेन रद्द हो सकती है.


रद होने वाली मुख्य ट्रेनें
अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस लिच्छवी एक्सप्रेस आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेसइन प्रमुख ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस महाबोधि एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गंगा-सतलुज एक्सप्रेस पटना-कोटा एक्सप्रेस अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस भागलपुर गरीब रथ, कैफियत एक्सप्रेस हिमगिरी एक्सप्रेस अमृतसर मेल जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेसबता दें कि चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन नहीं चलेंगी। वहीं, महानंदा एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलाने का फैसला किया गया है।

About