हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भारत की आजादी के वक़्त कितने में क्या मिलता था, क्या हाल था भारत का पढ़े.


आजादी के वक़्त मात्र 12 प्रतिसत लोग ही पढ़ और लिख सकते थे, पुरे देश में 5 हजार हाई स्कूल, 600 कॉलेजेस तथा 25 यूनिवर्सिटी थी। 



आजादी के वक़्त पेट्रोल के 41 पैसे पर लीटर था। 


आजादी के वक़्त 1 डॉलर बराबर 3.12 इंडियन रुपया था तथा 1 पोंड बराबर 13.33 इंडियन रुपया था। 

मुद्रा की बात करे तो आजादी के वक़्त नोट छपने की मशीन सिर्फ भारत के पास थी जिसकी संख्या 6 थी और पाकिस्तान मशीन खरीदने में उस वक़्त सक्छम नहीं था तो उसने भारत से सहायता ली और भारत जैसे नोट छापे फर्क सिर्फ इतना था की पाकिस्तानी नोट में भाषा उर्दू थी। 

आजादी के वक़्त अच्छे क्वालिटी  चावल 26 पैसे किलो मिलते थे , शक्कर 57 पैसे किलो थी, केरोसीन 23 पैसे लीटर और 55 किल्लो सीमेंट की बोरी मात्र 3 रुपये में मिलती थी। 

आजादी के वक़्त 1 तोले सोने की कीमत 103 रुपये थी। 

आजादी के वक़्त भारतीयों की एवरेज इनकम सलाना 265 रुपये थी। 

आजादी के वक़्त तक़रीबन 283 फिल्मे बनी जिनका एवरेज खर्च 1.5 लाख था , उस वक़्त कुल थिएटर्स संख्या 1384 थी। 



निम्न जरुरी वस्तु :

आलू : 25 पैसे प्रति किल्लो। 
घी : 75 पैसे प्रति किल्लो। 
आटा : 10 पैसे प्रति किल्लो। 
दाल : 20 पैसे प्रति किल्लो। 
जागरी : 20 पैसे प्रति किल्लो। 
दूध : 12  पैसे प्रति किल्लो। 
केला : 12 पैसे प्रति किल्लो। 
लाइफबॉय साबुन : 25 पैसे  प्रति पीस। 
बल्ब : 25 पैसे प्रति पीस। 
सॉफ्ट ड्रींक : 15 पैसे ग्लास।  
आइसक्रीम : 15 पैसे प्रति पीस।  
मैच बॉक्स : 2 पैसे प्रति डब्बा। 
धागा का रोल : 6 पैसे प्रति पीस।  
टोर्च : 1.50 रुपये प्रति पीस। 
केरोसिन : 8 रुपया प्रति लीटर।   
पेंसिल : 6 पैसे प्रति पीस। 
पोस्टकार्ड : 2 पैसे प्रति पीस।  
बाइसिकल : 20 रुपया प्रति पीस।  
बस टिकट : 6 पैसे प्रति पीस। 
सिनेमा टिकट : 30 पैसे  प्रति पीस।  
सिगरेट डबा : 27 पैसे। 
न्यूजपेपर : 12 पैसे प्रति पीस।  
बाटा शूज : 2 रुपये प्रति पीस। 
रेल किराया दिल्ली से मुम्बई : 123 रुपया फर्स्ट क्लास। 
सोना 8 ग्राम  : 73.4 रुपया। 
स्कूल फी : 5 रुपया प्रति माह। 
कार : 25 हजार रुपया। 
कोटक फिल्म : 2 रुपया।
लिपस्टिक : 1 रुपया।
दिल्ली में घर : 17000 प्रति एकर। 
2 Bhk घर का किराया : 40 रुपया प्रति माह। 


 भारत की आजादी  के वक़्त कितने  में  क्या मुलता था, क्या हाल था भारत का पढ़े.

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह  






About