हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

T20 में ये टीम हुई मात्र 9 रनो पर आल आउट।

आपको जानकर हैरानी होगी की बीते दिन टी-20 मैच के दौरान म्यांमार की टीम मात्र 9 रनो पर आल आउट होगयी, आईये जानते है इस खबर के बारे में बिस्तार से। 

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन क्वालीफायर बी मैच में मलेशिया के खिलाफ म्यांमार ने 10.1 ओवर में मात्र 9 रन बनाये जिसमे उसके 6 बल्लेबाज तो खता भी नहीं खोल पाए।

T20 में ये टीम हुई मात्र 9 रनो पर आल आउट।

इस दौरान मलेसिया के दो गेंदबाजों ने 5 मेडेन ओवर फेके, आपको बतादे की पहली पारी के बाद बारिश शुरू हो गयी जिसके फल स्वरुप मलेसिया को 9 की जगह 6 रनो का टारगेट मिला जिसे मलेसिया ने छक्का मार कर हाशिल कर लिया।

मलेसिया के पवनदीप सिंह ने 5 विकेट झटके और वही मलेसिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीता।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

About