नमस्कार दोस्तो आप सब का हार्दिक स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तो आज हम बात करने वाले है MeToo मामले के बारे में जिसमें इस बार किसी और का नाम नहीं बल्कि बॉलीवुड के सहंसाह अमिताभ बच्चन का नाम आया है.
जीहां दोस्तो आपने सही सुना, जैसा कि आप सब को पता है कि MeeToo का जाल लगातार फैलता जा रहा है और इस जाल में बरे बरे सेलिब्रिटीज फंसते जा रहे है.
दरअसल अमिताभ बच्चन का नाम किसी और ने नहीं बल्कि सपना भवनानी ने दिया है, सपना भवनानी ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा की अमिताभ ने मेरे साथ कुछ गलत नहीं किया है लेकिन मेरी बहुत सारी ऐसी महिला मित्र है जिनको मै जानती हूं और उनके साथ अमिताभ बच्चन ने गलत व्यहवार किया है .
सपना ने उन सभी महिलाओं से गुहार लगाई है कि वो सब बाहर निकल के आए और लोगो को सच्चाई बताए ।
सपना भवनानी कोई और नहीं बल्कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट तथा लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट है ।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह