हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सिंगर अनु मलिक पर आरोप किस के बदले काम देने का वादा



नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं MeToo के बारे में जिस की लहर अभी भी थमती नजर नहीं आ रही और इस बार इस शहर में जाने-माने संगीतकार अनु मलिक का नाम आया है.

सिंगर अनु मलिक पर आरोप किस के बदले काम देने का वादा

क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना MeToo किला पेट में इस बार जाने-माने संगीतकार अनु मलिक का नाम सामने आ रहा है, आपको बता दें कि मशहूर प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है श्वेता पंडित का कहना है कि जब वे 15 साल की थी तब अनु मलिक ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका हरासमेंट किया था.

क्या कहना है श्वेता का :
श्वेता ने अपना बयान एक ट्विटर पोस्ट के जरिए दिया जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की है, उन्होंने लिखा कि यह साल 2000 की बात है जब मैं फिल्म मोहब्बतें में बतौर लीड सिंगर लॉन्च हुई थी उस वक्त मुझे अनु मलिक के उस समय रहे मैनेजर मुस्तफा ने फोन किया था और मुझे अंधेरी के एंपायर स्टूडियो में बुलाया था और जब मैं और मेरी मां स्टूडियो पहुंचे तब अनु मलिक फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए शान और सुनिधि जी के साथ ग्रुप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने मुझे भी बिना संगीत के गाना गाने को कहा तब मैंने हर दिल जो प्यार करेगा सॉन्ग गाया इसके जवाब में अनु मलिक ने कहा मैं तुम्हें यह गाना सुनिधि और शान के साथ दूंगा लेकिन इसके लिए तुम्हें मुझे अभी मुझे किस करना होगा और मैं शॉक्ड हो गई.



आगे क्या कहा श्वेता ने :
श्वेता ने आगे लिखा तब मैं मात्र 15 वर्ष की थी और स्कूल जाती थी, मैं उन्हें अनु अंकल कह कर पुकारती थी वह मेरी पूरी फैमिली को  से जानते थे, वे मेरे पिता को भाई का दे दे और क्या कोई अपने भाई की बेटी को ऐसी बात का सकता है, उनकी दो जवान बेटियां भी हैं तो मैं कह सकती हूं कि वह पल मेरी जिंदगी का सबसे खराब पल था और मैं कई महीनों तक तनाव में रही थी.

श्वेता की मांग :
श्वेता का कहना है कि मुझे यकीन है कि उन्होंने कई और सिंगर्स का भी शोषण किया होगा, मैं उन सिंगर से अपील करूंगी कि वह भी अनु मलिक के खिलाफ अपनी कहानी शेयर करें साथ ही साथ श्वेता ने सिंगर सोना महापात्रा को अनु मलिक की हरकतों को सामने लाने के लिए शुक्रिया कहा है.

संपादक : विशाल कुमार सिंह

About