हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आज के मैच के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारतीय क्रिकेट के बारे में जो आज वेस्टइंडीज के साथ दूसरे मैच में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है और वह विश्व रिकॉर्ड है 950 अंतरराष्ट्रीय मैचों का.

आज के मैच के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

क्या है रिकॉर्ड :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना आज भारत 950 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लेगा, और यह आंकड़ा किसी भी क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा होगा. आपको बता दें कि भारत में अब तक 949 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उसे 490 मैचों में जीत, 411 मैचों में हार मिली है .


दूसरी टीम का क्या है हाल :
वहीं अकड़ हम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने 916 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उसे 556 मैचों में जीत मिली है पाकिस्तान ने 899 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसने उसे 397 मैचों में जीत मिली है. जीत की प्रतिशत के हिसाब से देखें तो इस में ऑस्ट्रेलिया आगे है 63.54 % के साथ टो वही भारत और पाकिस्तान ने तकरीबन 54% मैच जीते हैं.


भारत का प्रदर्शन लगातार सुधरा है :
पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी जीत का प्रतिसत लगातार बढ़ाया है और दुनिया की नंबर एक टीम बनकर उभरी है, जिसमें 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है.


संपादक : विशाल कुमार सिंह

About