आप अब को जैसा पता होगा की अभी एशियाई पैरा गेम्स चल रहे है जिसमे भारत को हाई जम्प काटेगोरी में तीनो मेडल मिले, आज हम इसी पर चर्चा करेंगे। 

एशियन पैरा गेम्स तीनो स्थान और तीनो मेडल भारतीय को।


इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन पैरा गेम्स में गुरुवार को भारतीय एथलीट्स का बोलबाला रहा शायद इसलिए हाई जम्प काटेगोरी में भारत को तीनो पदक मिले।

भारतीय एथलीट्स ने ऊँची कूद की T42/63 काटेगोरी के तीनो पदक अपने नाम किये जिसमे कुमार शरद पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर भाटी वरुण सिंह रहे और तीसरे स्थान पर थांगवेलु मरियप्पन रहे।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह