हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

स्ट्रोक , लंग कैंसर, ह्रदय रोग से होने वाली 1/3 मौत का कारण वायु प्रदूषण


नमस्कार मित्रों आप सभी का स्वागत है भारत आइडिया में, आज हम बात करने जा रहे हैं वायु प्रदूषण के बारे में कि आखिर कितना खतरनाक है यह वायु प्रदूषण 

स्ट्रोक , लंग कैंसर, ह्रदय रोग से होने वाली 1/3 मौत का कारण वायु प्रदूषण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है, कि स्ट्रोक, फेफड़ों और (लंग) के कैंसर और हृदय रोगों से होने वाली एक तिहाई मौतों के कारण वायु प्रदूषण है।

जो तंबाकू के सेवन से होने वाले प्रभाव के बराबर है। इसके अलावा निम्न और मध्यम आयु वर्ग वाले देश में 97% शहर एक लाख आबादी डब्ल्यूएचओ के मानकों का पालन नहीं करते हैं।



सम्पादक : आशुतोष उपाध्याय 




About