नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विशाल कुमार सिंह है और आप सब का स्वागत है भारत आईडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एशिया कप के बारे में की किसको मिले कितने पैसे उसके हक़ के। 


तो दोस्तों जैसा आप सब को पता है की बीते दिन भारत ने बांग्लादेश एक काटें की टक्कर में शिकस्त दी और एशिया की चैंपियन बानी लेकिन क्या आपको ये पता है जितने वाली टीम को कितने पैसे मिले और हारने वाली टीम को कितने पैसे मिले नहीं न तो आइये हम आपको बताते है। 
  • मैन ऑफ़ थे मैच,लिटन दास : 5 हजार डॉलर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये। 
  • मैन ऑफ़ द सीरीज, सिखर धवन : 10 हजार डॉलर लगभग 7 लाख रुपये 
  • विजेता टीम, भारत : 1 लाख डॉलर लगभग 70 लाख रुपये। 
  • उप विजेता टीम, बांग्लादेश : 50 हजार डॉलर लगभग 35 लाख रुपये। 
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह