सैनिक तो अपना फ़र्ज़ बड़ी ही कर्त्तव्य-निष्ठा के साथ निभा रहे हैं मगर, क्या हम आम नागरिक भी अपने देश के प्रति कुछ करते हैं ?


लगातार चार वर्षों से प्रत्येक सप्ताह SundayShramdaan के माध्यम से अपने समाज में नव चेतना भरने का प्रयास कर रही NavUrjaYuvaSanstha ने इस सप्ताह कारगिल विजय दिवस (जुलाई 26th, 1999) की याद में NOIDA सेक्टर-82 में पॉकेट 12 के पार्क में वृक्षारोपण का पुण्य कार्य किया और 150 पौधों को लगाकर अपने देश के परमवीर शहीदों को याद करते हुए पर्यावरण संरक्षण का मधुर सन्देश दिया । इस कार्य में नॉएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग - 3 में कार्यरत Deputy Director श्री राजेंद्र कुमार जी ने हमारा अत्यंत सहयोग किया जिसके लिए हमारी समस्त संस्था हृदय की संपूर्ण गहराईयों से उनको कोटि कोटि धन्यवाद् देती है । 
इस दौरान नव ऊर्जा युवा संस्था के युवाओं ने विभिन्न पौधे लगाए जिसमें गुलमोहर, नीम, जामुन, शीशम इत्यादि शामिल थे ।


"चलें  हैं  जब  रतन  मणि  लेने  तो  सागर  भी   खंगालेंगे 
जलाकर  कोयले   की  खान  को,  हीरा  भी  हम  निकालेंगे । "

सम्पादक : अतुल चौधरी 
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।