हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Bhishma Patamah Atal Bihari Bajpai of politics is no longer / राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी बाजपेई जी अब नहीं रहे

आखिरकार कितने इंतजार के बाद जो पूरा देश सुनना नही चाहता था आखिर कार वह ही हुआ ।
 अटल बिहारी बाजपेई जी का एम्स में 5:00 बज के 5 मिनट में अंतिम सांसे ली।

११ जून को पूर्व प्रधानमंत्री जी हुए थे ऐम्म्स में भर्ती ।

 Aiims के प्रेस रिलीज जारी करके पूर्व प्रधानमंत्री  श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का निधन की खबरें लोगों तक पहुचाया।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About